पाकिस्तान के खै़बर पख़्तूनख़्वा प्रांत में भारी बारिश के बाद भूस्खलन में एक ही परिवार के 12 लोगों की मौत हो गई है.
अपर डीर जिले में राहतकर्मियों ने बताया है कि इस परिवार के कच्चे मकान की छत भारी बारिश की वजह से ढह गई. जिस वक़्त ये हादसा हुआ उस समय परिवार के लोग सो रहे थे.मलबे से जिन लोगों के शव निकाले गए उनमें इस परिवार के नौ बच्चे शामिल हैं.
पिछले एक महीने से ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में भारी बारिश हो रही है. इस वजह से यहां आई बाढ़ ने एक बड़े पुल को भी बहा दिया है.भूस्खलन की वजह से काराकोरम हाईवे का एक हिस्सा भी बंद करना पड़ा है.