Homeदेश विदेशविनेश फोगाट और बजरंग पुनिया राहुल गांधी से मिले, हरियाणा में चुनाव...

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया राहुल गांधी से मिले, हरियाणा में चुनाव लड़ने की चर्चा तेज़

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाक़ात की.कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर इस मुलाक़ात की तस्वीर पोस्ट की है.

इसके बाद आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों में उनके कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतने की चर्चा गर्म हो गई है.इससे पहले, पेरिस ओलंपिक से वापस आने के बाद, विनेश फोगाट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुडा से मुलाक़ात की थी.

हुडा ने कहा था कि जो भी पार्टी में शामिल होना चाहता है, उसका कांग्रेस में स्वागत है.हालांकि बीते दिनों विनेश फोगाट अमृतसर के स्वर्ण मंदिर गई थीं, तब उन्होंने चुनाव में खड़ा होने के सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.

पेरिस से लौटने के बाद जब वो दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं तो कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुडा उनके स्वागत में पहुंचे थे और उसके बाद फोगाट के गांव तक जुलूस निकाला गया था.

तभी से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा में चुनाव लड़ सकती हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular