Homeदेश विदेशआदित्य ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से की मुलाक़ात, बताई वजह

आदित्य ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से की मुलाक़ात, बताई वजह

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाक़ात करने पर प्रतिक्रिया दी.

आदित्य ठाकरे ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, “आज हमने मुख्यमंत्री से बातचीत की और उनसे विनती की है कि सरकार ‘वॉटर फोर ऑल’ योजना पर अमल करे.”

वॉटर फ़ॉर ऑल यानी सभी के लिए जल योजना को उद्धव ठाकरे सरकार ने लागू किया था.”हमने पहले भी कहा है कि अच्छे कामों में हम (सत्ता पक्ष का) साथ देंगे. जनता के कामों के लिए साथ आना ज़रूरी है.”आदित्य ठाकरे ने बताया कि इस योजना के तहत घरों की क़ानूनी वैधता देखे बिना लोगों को पानी उपलब्ध कराना है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन करने पर उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने जो दिल्ली के लिए काम किया है और दिल्ली का जो चेहरा बदला है, उससे कोई नकार नहीं सकता है. उसे तो स्वीकार करना ही चाहिए.”

RELATED ARTICLES

Most Popular