Homeदेश विदेशपीएम मोदी ने बाइडन के बाद अब पुतिन से की बात, जानिए...

पीएम मोदी ने बाइडन के बाद अब पुतिन से की बात, जानिए बातचीत में हुआ क्या

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (27 अगस्त) को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की. दोनों नेताओं ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बारे में बात की है.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत हुई. हमने रूस के साथ विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी को मज़बूत करने के उपायों पर चर्चा की.”

“हम दोनों ने रूस-यूक्रेन संघर्ष पर अपने नज़रियों का आदान-प्रदान किया और यूक्रेन यात्रा के बाद अपनी अंतर्दृष्टि पर चर्चा की. हमने राष्ट्रपति पुतिन से कहा भारत इस संघर्ष को खत्म करने के लिए जल्द, स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.’’

पीएम मोदी ने कल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी फोन पर बात की थी. नरेंद्र मोदी ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति से उनकी कई क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर बात हुई. इनमें यूक्रेन के मौजूदा हालात भी शामिल थे.

उन्होंने कहा, “मैंने उनसे एक बार फिर कहा कि भारत यूक्रेन में जल्द से जल्द शांति और स्थिरता बहाली का पूरा समर्थन करता है.’’

अमेरिका

इमेज स्रोत,TWITTER

उन्होंने कहा था, ”मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति से बांग्लादेश के हालात पर भी चर्चा की थी और वहां जल्द से जल्द सामान्य हालात की बहाली पर ज़ोर दिया था. मैंने कहा था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं की सुरक्षा की सुनिश्चित की जानी चाहिए.”

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यूक्रेन यात्रा के दौरान कहा था कि भारत रूस के साथ उसके संघर्ष को जल्द ख़त्म होते देखना चाहता है. इस क्षेत्र में शांति के लिए वो अपनी ओर से हर तरह से मदद को तैयार है.

RELATED ARTICLES

Most Popular