कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने गुरुवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की. राज्यपाल ने उन्हें इस मामले में पूरा इंसाफ़ दिलाने का वादा किया.
उन्होंने छात्रों से कहा “आपको न्याय मिलेगा. मैं आपको यहां सुनने आया हूं. मैं आपके साथ हूं. हम इससे लड़ेंगे और जीतेंगे. हम साथ मिलकर काम करेंगे.”
दरअसल, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के मामले में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है.
यहां बुधवार की आधी रात को हालात उस समय बिगड़ गए जब उग्र भीड़ ने अस्पताल परिसर में प्रवेश कर वाहनों और सार्वजनिक संपत्ति को नुक़सान पहुंचाया.