हिमाचल प्रदेश के शिमला और मंडी क्षेत्र में बुधवार की रात बादल फटने से काफ़ी नुक़सान पहुंचा था.
बादले फटने के बाद कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग लापता हो गए थे.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया है.
उन्होंने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि ‘प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है. प्राकृतिक आपदा ने कई परिवारों को ख़त्म कर दिया है. प्रदेश के लिए यह कठिन समय है. हमारी सरकार इस कठिन समय में प्रभावित लोगों के साथ है और पूरी तत्परता से राहत कार्यों में जुटी है.’
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लापता लोगों के मिलने की उम्मीद बहुत कम है.
उन्होंने कहा है कि क़रीब 7-8 बच्चे हम सब को छोड़कर चले गए और क़रीब 16-17 हमारी माताएं और बहनें हमें छोड़कर चली गईं.
उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के लोग बचे हैं और जिनके घर नष्ट हो गए हैं उनके लिए मैंने घोषणाएं की है.
उन्होंने कहा जहां भी किराए का मकान टूटा है सरकार किराए के लिए 5000 रुपये उपलब्ध कराएगी. तीन महीने तक उनको किराया सरकार देगी और खाना पीना उपलब्ध कराएगी.
सीएम ने कहा कि इन परिवारों को बसाने के लिए जल्द ही आपदा राहत पैकेज देंगे.
बादल फटने के बाद शिमला के झाकड़ी के पास समेज खड्ड में बाढ़ आने से भारी नुक़सान हुआ था. 35 से अधिक लोग लापता हो गए थे और घरों को भी नुक़सान हुआ था. मंडी क्षेत्र में भी बादल फटने से भारी क्षति हुई थी.
घटना के बाद मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया था. आपात बैठक कर राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए थे.
हिमाचल सरकार के मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया था कि बादल फटने की घटना से कई मोटर और पैदल पुलों को नुक़सान पहुंचा है.