HomeUncategorizedसीएम योगी और अपनी तस्वीर का जिक्र कर अखिलेश यादव पूछा ये...

सीएम योगी और अपनी तस्वीर का जिक्र कर अखिलेश यादव पूछा ये सवाल

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में बुधवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सरकार से सवाल करते नजर आए तो दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ पर सीधे तौर पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने बीते दिनों के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयानों पर पलटवार किया.

अखिलेश यादव ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर कहा, “क्या महिला आरक्षण लागू होगा? क्या सरकार तैयार है? कब तक लागू होगा? वन नेशन, वन इलेक्शन की रिपोर्ट 18,626 पेज लंबी थी और इसे 191 दिनों में पूरा किया गया. इसी से पता चलता है कि किस तरह की चर्चा हुई होगी. यह भाजपा की रिपोर्ट है- वन नेशन, वन इलेक्शन और वन डोनेशन.

सपा प्रमुख ने कहा, ‘एक देश एक चुनाव बीजेपी की बड़ी साजिश है. यूपी की जनता नया विकास चाहती है. आप समझ सकते हो कितना संतुलन बिगड़ा है. यूपी सरकार को टाप टेन माफिया की सूची जारी करनी चाहिए. मुख्यमंत्री पर कई गंभीर मुकदमे हैं ऐसे मुख्यमंत्री हैं.  मुख्यमंत्री पर कई गंभीर मुकदमे हैं. जो क्रोध करेगा वह मुख्यमंत्री नहीं हो सकता है. हमारे सीएम मठाधीश हैं.’

उन्होंने सीएम योगी के बयानों पर कहा, ‘सपा को बीजेपी बदनाम करना चाहती है. हिंदू-मुस्लिम करने से बीजेपी को लाभ होता है.’ वहीं नवादा की घटना पर अखिलेश यादव ने कहा कि हुत दुःखद घटना है, भाजपा डबल स्टैंडर्ड है. जबकि रेप केस में सपा नेताओं पर लगे आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मेरी भी तस्वीर देख लो और योगी जी भी की तस्वीर देख लो माफिया कौन लगेगा आप देख लो.

RELATED ARTICLES

Most Popular