यूपी के मुज़फ़्फ़रनगर में कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानदारों के नाम सार्वजनिक करने पर सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम रोक लगाने के फ़ैसले पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
अखिलेश यादव ने कहा है कि जिस समय उन्हें इस तरह के फ़ैसले की जानकारी मिली थी उसी समय उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट इसका संज्ञान ले और इस कार्रवाई को रोके.
“सांप्रदायिक राजनीति का दिया फड़फड़ा रहा है इस वजह से ये इस तरह के फ़ैसले ले रहे हैं. सांप्रदायिक राजनीति ख़त्म होने जा रही है और इसका दुख बीजेपी को है.”
“ये बड़ा संवेदनशील मुद्दा है और उत्तर प्रदेश में काफ़ी समय से देख रहे हैं कि अधिकारी किस तरह से राजनीतिक दलों का काम कर रहे हैं.”