Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी और अयोध्या लोकसभा सीट पर चौंका देगा अखिलेश यादव का ये...

वाराणसी और अयोध्या लोकसभा सीट पर चौंका देगा अखिलेश यादव का ये दावा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में वाराणसी लोकसभा सीट और अयोध्या लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव परिणामों पर अहम प्रतिक्रिया दी है. एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में पत्रकार रोहित सिंह सांवल के सवाल का जवाब देते हुए कन्नौज सांसद ने कहा कि अयोध्या की जनता ने अवधेश प्रसाद जी को जिताया इसलिए जिताया क्योंकि वहां की जनता के साथ भाजपा के लोगों ने धोखा किया.

अयोध्या के संदर्भ में यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि आप मार्केट वैल्यू पर जमीनों का अधिग्रहण क्यों नहीं कर रहे हैं? आपको सर्किल रेट बढ़ाने से किसने रोका है? जिनकी दुकानें तोड़ी गईं उनको मुआवजा क्यों नहीं दिया और कितने घोटाले हम बताएं कि उसका परिणाम ये है कि वहां से ये लोग चुनाव हार गए.

अखिलेश ने वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव परिणाम का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जीते हैं लेकिन तीन लाख वोट से हारे हैं. इसका हिसाब किताब कौन देगा. अखिलेश ने कहा कि कहां पीएम 4-5 लाख वोट के अंतर से जीतते थे. इस बार खिसकते खिसकते जीते हैं तो इसका मतलब तीन लाख वोट से हारे हैं.

इसके अलावा सपा चीफ ने कहा कि मुझे याद है गवर्नर हाउस से यह बात उठती थी कि हम जातिवादी अधिकारियों की पोस्टिंग करते हैं, आज कोई नहीं इस सवाल को उठा रहा है. जो टॉप 10 प्रमुख पोस्टिंग है यूपी की वह किसके पास है. सपा नेता ने कहा कि “सांप्रदायिक राजनीत PDA परिवार ने खत्म कर दी. जैसे आखिरी वक्त में दिया फड़फड़ाता है, इसी तरह से भारतीय जनता पार्टी अपनी सांप्रदायिक राजनीति को लेकर फड़फड़ा रही है.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी कानून मानने वाले लोगों की पार्टी है, बीजेपी वाले कानून नहीं मानते, बुलडोजर किस कानून में लिखा है यह बताइए? अनकंस्टीट्यूशनल काम सरकार को नहीं करना चाहिए.

RELATED ARTICLES

Most Popular