बॉलीवुड उम्दा एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal ) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें उनका लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वहीं विक्की के बाद फिल्म की हीरोइन की भी पहली तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. दरअसल फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना स्क्रीन शेयर करेंगी. फिल्म में एक्ट्रेस का बेहद रॉयल लुक देखने को मिला है.
दरअसल मैडॉक फिल्म्स ने आज यानि मंगलवार के दिन फैंस को एक बड़ी ट्रीट देते हुए ‘छावा’ से रश्मिका मंदाना का लुक शेयर किया है. रश्मिका की ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि, ‘प्रत्येक महान राजा के पीछे, बेजोड़ ताकत वाली एक रानी खड़ी होती है. स्वराज्य का गौरव – महारानी येसुबाई के रूप में रश्मिका मंदाना का परिचय..’
मैडॉक फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘छावा’ से महारानी यशुबाई बनी रश्मिका की दो तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें एक में एक्ट्रेस कैमरे की तरफ देख कर रही स्माइल कर रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में रश्मिका हैवी ज्वैलरी के साथ किसी को निहारती दिख रही हैं. एक्ट्रेस का लुक भी फैंस को खासा पसंद आ रहा है.
बता दें कि रश्मिका के लुक को शेयर करते हुए मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट भी शेयर की है. मेकर्स ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज किया जाएगा. वहीं फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे. मैडॉक फिल्म्स ने छावा को प्रोड्यूस किया है. फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर हैं. फिल्म का ट्रेलर कल यानि 22 जनवरी को रिलीज होने वाला है.