पश्चिम बंगाल में बुधवार को बुलाए गए बीजेपी के बंद के दौरान हिंसा में दो लोग घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तरी 24 परगना के भाटपाड़ा में बीजेपी नेता प्रियांगु पांडे की कार पर हमले और गोली बारी में दो लोग घायल हुए हैं.
बीजेपी नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि, “प्रियांगु पांडे की कार पर आज हमला हुआ है और गोली चलाई गई…ड्राइवर को गोली मारी गई और 7 राउंड की फ़ायरिंग की गई. यह सब एसीपी की मौजूदगी में हुआ. दो लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर है.”
उन्होंने इस हमले के लिए टीएमसी को ज़िम्मेदार बताया और कहा कि ‘प्रियांगु पांडे की हत्या की योजना बनाई गई थी.’
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते 9 अगस्त को पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल छात्रा के साथ रेप और हत्या के विरोध में बीजेपी और आरएसएस से जुड़े कुछ संगठनों ने मंगलवार को एक मार्च निकाला था, जिसमें पुलिस ने बल प्रयोग किया था.
बीजेपी ने इसके विरोध में पार्टी की ओर से राज्य में बुधवार को बंद का आह्वान किया है.
जबकि टीएमसी के कार्यकर्ता भी बीजेपी के इस बंद के विरोध में सड़क पर उतरे हैं. उत्तरी 24 परगना में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने ट्रेनें भी रोकीं.
बीजेपी नेता रूपा गांगुली ने कहा, “टीएमसी के लोग कह रहे हैं कि लोग बंद को नहीं मान रहे, जबकि बसें खाली जा रही हैं. इसका मतलब बंद को लोग मान रहे हैं.”