Homeदेश विदेशईरान से गैस पाइपलाइन पर पाकिस्तान को अमेरिका ने दी प्रतिबंधों की...

ईरान से गैस पाइपलाइन पर पाकिस्तान को अमेरिका ने दी प्रतिबंधों की चेतावनी

गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट को न पूर कर पाने को लेकर ईरान ने पाकिस्तान पर ज़ुर्माना लगाने की चेतावनी दी है. उधर अमेरिका ने कहा है कि अगर इस परियोजना पर पाकिस्तान आगे बढ़ता है तो उसे नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है.

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता से एक पाकिस्तानी पत्रकार जहानज़ैब अली ने पूछा था कि “गैस पाइप लाइन प्रोजेक्ट न पूरा करने को लेकर ईरान ने पाकिस्तान पर 18 अरब डॉलर का ज़ुर्माना लगाने की चेतावनी दी है.”

“जबकि अपनी ईंधन ज़रूरतों के बावजूद पाकिस्तान पर अमेरिका की ओर इस परियोजना पर आगे न बढ़ने का दबाव है और प्रतिबंधों की चेतावनी दी गई है.”

अली ने पूछा, “पाकिस्तान ने इस परियोजना को पूरा करने के लिए प्रतिबंधों से छूट की मांग की है. इस पर आपकी क्या टिप्पणी है?”

इस पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, “हम ईरान के ख़िलाफ़ प्रतिबंधों को लागू करने का दबाव बनाए रखेंगे. और जो भी उनके साथ व्यवसाय करने की सोच रहा है उन्हें भी हमारी सलाह है कि उसे इन समझौतों के बारे में संभावित नतीजों के बारे में सजग रहना चाहिए.”

उन्होंने कहा, “लेकिन दूसरी तरफ़ ईंधन कमी के समस्या को लेकर पाकिस्तान की मदद करना अमेरिका की प्राथमिकता में है. और हम पाकिस्तानी सरकार से ईंधन सुरक्षा को लेकर बातचीत जारी रखेंगे.”

पाकिस्तान और ईरान के बीच साढ़े सात अरब डॉलर के गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट का उद्घाटन सन 2013 में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के शासनकाल के आख़िरी दिनों में उस समय हुआ था जब तत्कालीन पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने ईरान का दौरा किया था.

शुरुआत में पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से इस प्रोजेक्ट को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए इसे पाकिस्तान के ऊर्जा संकट का हल बताया गया था.

लेकिन इस प्रोजेक्ट के उद्घाटन के कुछ ही समय बाद ईरान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण यह प्रोजेक्ट गतिरोध का शिकार हो गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular