छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने को लेकर एफ़आईआर में नामज़द स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल को कोल्हापुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कोल्हापुर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल को पुलिस ने हिरासत में लिया है.”
उन्होंने बताया, “उन्हें कोल्हापुर से गुरुवार आधी रात को हिरासत में लिया गया. सिंधुदुर्ग पुलिस की एफ़आईआर में वो नामज़द हैं. उन्हें सिंधुदुर्ग पुलिस के हवाले कर दिया गया है.”
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग ज़िले के राजकोट क़िले में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिर गई है.
यह प्रतिमा चार दिसंबर 2023 को नौसेना दिवस के अवसर पर स्थापित की गई थी. इस प्रतिमा का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रतिमा नौसेना ने बनवाई थी और हवा की वजह से गिरी है.
उन्होंने यह भी कहा है कि वहां जल्द से जल्द एक नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में दो संयुक्त कमेटियां गठित की गई हैं.
इसे लेकर महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन सरकार और विपक्षी महाविकास अघाड़ी के बीच खींचतान बढ़ गई है.महाविकास अघाड़ी ने रविवार को प्रदर्शन का आह्वान किया है.राज्य में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसलिए इस पर राजनीति भी तेज हो गई है.