आंध्र प्रदेश के तिरुपति में हुई भगदड़ की वजह से छह लोगों की मौत हुई है. तिरुपति के कलेक्टर ने इस घटना के पीछे की वजह बताई है.
तिरुपति के कलेक्टर डॉ. एस. वेंकटेश्वर ने कहा, “इस साल वैकुंठ एकादशी के लिए टीटीडी और ज़िला प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की थी. सभी टिकट काउंटर्स में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.”उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से, गेट खुलने को लेकर कुछ ग़लतफ़हमी हुई, जिसकी वजह से यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई.”
तिरुपति कलेक्टर ने बताया कि घटना को लेकर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों से बात की है. घटना का जायजा लेने के लिए और घायल लोगों से मिलने के लिए सीएम तिरुपति आ रहे हैं.कलेक्टर वेंकटेश्वर ने बताया, “हमने स्थिति पर रात करीब 9:30 बजे नियंत्रण पा लिया था. सभी काउंटर्स से रात करीब एक बजे तक टिकट वितरण किया गया.”
घटना में मरने वालों के बारे में जानकारी देते हुए कलेक्टर ने कहा, “भगदड़ में कुल पांच लोगों की मौत हुई है. एक अन्य व्यक्ति की मौत बीमारी से हुई है. पोस्टमार्टम अभी किया जा रहा है, जल्द ही यह हो जाएगा.”
बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टिकट हासिल करने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान यह घटना हुई.
तिरुमाला तिरुपति देवास्थानम के चेयरमैन बीआर नायडू के मुताबिक़, इस घटना में छह लोगों की मौत हुई है.10 जनवरी से शुरू हो रहे 10 दिन के वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए देशभर से हज़ारों श्रद्धालु तिरुपति पहुंचे हुए हैं.