Homeखेल कूदअनमोलप्रीत सिंह, पंजाब के इस बल्लेबाज़ ने तोड़ा यूसुफ़ पठान का रिकॉर्ड

अनमोलप्रीत सिंह, पंजाब के इस बल्लेबाज़ ने तोड़ा यूसुफ़ पठान का रिकॉर्ड

भारत के घरेलू लिस्ट-ए क्रिकेट टूर्नामेंट ‘विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी’ में पंजाब के बल्लेबाज़ अनमोलप्रीत सिंह ने सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड कायम किया है. शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश के साथ हुए वनडे मैच में अनमोलप्रीत सिंह ने महज़ 35 गेंदों पर शतक जड़ा.

यह लिस्ट-ए श्रेणी के क्रिकेट मैच में भारत के लिए लगाया गया सबसे तेज़ शतक भी है. अपनी पारी में अनमोलप्रीत ने 12 चौके और नौ छक्के लगाए.

अनमोलप्रीत आईपीएल में मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद की जर्सी में भी नज़र आ चुके हैं. अनमोलप्रीत ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ यूसुफ़ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा है. युसुफ़ पठान ने साल 2009 में महाराष्ट्र के ख़िलाफ़ खेले गए लिस्ट-ए के क्रिकेट मैच में महज़ 40 गेंदों में शतक लगाया था.

रविवार को पंजाब और अरुणाचल प्रदेश के बीच हुए मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम ने 48.4 ओवरों में 164 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने अनमोलप्रीत के तेज़तर्रार शतक की बदौलत महज़ 12.5 ओवरों में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.अनमोलप्रीत सिंह ने 45 गेंदों में 115 रन बनाए.

RELATED ARTICLES

Most Popular