अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा है कि भारत-चीन सरहद पर हालात ‘संवेदनशील लेकिन स्थिर’ हैं.
उन्होंने कहा, “वहां पर हमारी तैनाती मज़बूत है और हम किसी भी हालात से निपटने के योग्य हैं.”पाकिस्तान के बारे में जनरल द्विवेदी ने कहा, “नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के साथ युद्धविराम जारी है लेकिन उधर से घुसपैठ जारी है. पाकिस्तान में आतंकवाद का बुनियादी ढांचा अब भी मौजूद है जो सीमा की इस ओर आंतकवाद का समर्थन करता है.”
उन्होंने कहा, “पिछले साल जम्मू-कश्मीर में मारे गए आतंकवादियों में से 60 प्रतिशत पाकिस्तान से थे.”अपनी सालाना प्रेसवार्ता में आर्मी चीफ़ ने बताया है कि मणिपुर में सुरक्षा बलों के प्रयासों और सक्रिय सरकारी पहल से स्थिति को नियंत्रण में लाया जा रहा है.
जनरल द्विवेदी ने कहा है कि नॉर्थ ईस्ट और मणिपुर के हालात धीरे धीरे सुधर रहे हैं.उन्होंने कहा है, “हिंसा की कुछ घटनाएं अभी भी हो रही हैं. शांति और सद्भाव स्थापित करने के ठोस प्रयास जारी हैं.”
जनरल उपेंद्र द्विवेदी म्यांमार और भारत की सीमा के बारे में कहा है, “म्यामांर में फैली अशांति को देखते हुए सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है.”