बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ आरोप पत्र जारी किया है. इसे लेकर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है.
उन्होंने कहा, “बीजेपी के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई एजेंडा, योजना नहीं है. उनसे पूछिए कि दिल्ली में बीजेपी ने बीते पांच साल में क्या काम किया? दिल्ली में दो सरकारें हैं.”
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में आधी सरकार आम आदमी पार्टी की है और आधी बीजेपी की केंद्र सरकार है. ‘आप’ सरकार ने बिजली, पानी समेत कई काम किए हैं लेकिन इन्होंने क्या काम किया? दिल्ली में सातों एमपी बीजेपी के ही हैं. एलजी इनके हैं. फिर भी इन्होंने कोई काम नहीं किया.”
बीजेपी ने क्या आरोप लगाए थे?
कुछ देर पहले ही बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ आरोप पत्र जारी किया था.बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने भ्रष्टाचार, वायु प्रदूषण और यमुना नदी के प्रदूषण समेत कई मुद्दों पर आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा.