असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को तलाशने के लिए लगातार चल रहे अभियान के बीच शनिवार सुबह खदान के अंदर एक और मज़दूर का शव बरामद हुआ है.
एनडीआरएफ़ के डिप्टी कमांडर एन.के. तिवारी ने बीबीसी से इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “खदान के अंदर आज सुबह गोताखोर गए थे, इस दौरान उन्हें एक और शव मिला है. पिछले दो दिन से खदान से पानी बाहर निकालने का काम तेज़ी से किया जा रहा है.”
उन्होंने कहा, “खदान में भरे पानी और मलबे के चलते वहां गोताखोरों के उपकरण भी कुछ डिटेक्ट नहीं कर पा रहे हैं. उम्मीद है जल्दी ही बाकी के मज़दूरों को तलाश लिया जाएगा.”
असम सरकार के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि शनिवार को खदान से बरामद शव की पहचान 27 साल के लीजेन मगर के रूप में की गई है. यह शव सेना और एनडीआरएफ़ के एक संयुक्त अभियान के दौरान सुबह क़रीब साढ़े 7 बजे खदान के अंदर से बरामद किया गया.
बीते सोमवार की सुबह दीमा हसाओ ज़िले के 3 किलो नामक जगह में मौजूद एक कोयला खदान में पानी भरने से कई मज़दूर अंदर फंस गए थे.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खदान में फंसे मज़दूरों की एक सूची जारी की थी जिसमें 9 मज़दूरों के नाम बताए गए थे. इससे पहले बचाव दल ने एक नेपाली श्रमिक का शव बरामद किया था, जो 6 जनवरी को कोयला खदान में अचानक पानी भर जाने के बाद फंसे मज़दूरों में से एक था.