बाबर आज़म ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने पोस्ट में अपनी कप्तानी के अनुभव को शानदार बताया. साथ ही अपने फैंस का शुक्रिया कहा.बाबर आज़म ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “फैंस, मैं आज आपके साथ एक ख़बर साझा कर रहा हूं. मैंने पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है.”
उन्होंने लिखा, “टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात है लेकिन अब मेरे लिए पद छोड़ने और अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने का वक़्त आ गया है.आज़म ने अपनी परफॉर्मेंस को प्राथमिकता देने की बात कही. साथ ही उन्होंने लिखा कि अब परिवार के साथ वक्त बिताएंगे.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा मैं आपके समर्थन और मुझ पर विश्वास करने के लिए आपका आभारी हूं. आपका उत्साह मेरे लिए मायने रखता है.उन्होंने लिखा, “हमने साथ मिलकर जो हासिल किया, उस पर मुझे गर्व है और एक खिलाड़ी के रूप में टीम में योगदान जारी रखने को लेकर उत्साहित हूं.