बॉर्डर-गावस्कर सिरीज़ के पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. भारत ने पर्थ में खेले गए मैच की पहली पारी में 150 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 104 ही रन बना सका.
भारत ने दूसरी पारी 487 रन बनाकर घोषित की थी. इसके बाद 534 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 238 रन ही बना सकी. भारत ने 295 रनों से जीत दर्ज की.
दूसरी पारी में भारत की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए. वाशिंगटन सुंदर और नितीश कुमार रेड्डी ने उनका अच्छा साथ निभाया.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने सबसे अधिक 89 रनों की पारी खेली. साथ ही मिचेल मार्श ने 47 रन बनाए.भारत की ओर से दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 161, विराट कोहली ने 100 (नाबाद) और केएल राहुल ने 77 रनों की पारी खेली.