ग्रेटर नोएडा के निवासी अब अपने पालतू जानवरों (कुत्ता, बिल्ली आदि) का पंजीकरण करा सकते हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पालतू जानवरों का पंजीकरण शुरू कर दिया है. पंजीकरण की सुविधा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मित्रा ऐप पर दी गई है. फिलहाल पंजीकरण निशुल्क है.
ग्रेटर नोएडा में पालतू जानवरों के पंजीकरण के लिए निवासी लंबे समय से मांग कर रहे थे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार जनस्वास्थ्य विभाग को पालतू जानवरों (कुत्ता, बिल्ली आदि) का पंजीकरण शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए थे. प्राधिकरण के एसीईओ लक्ष्मी वीएस को यह जिम्मेदारी सौंपी गई.
प्ले स्टोर से कर सकते हैं मित्रा ऐप डाउनलोड
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ की अगुवाई में जनस्वास्थ्य विभाग की टीम ने पालतू जानवरों के पंजीकरण की सभी प्रक्रिया को पूरा करते हुए प्राधिकरण के मित्रा ऐप पर यह सुविधा शुरू कर दी है. अगर किसी नागरिक ने अभी तक मित्रा ऐप डाउनलोड नहीं किया है तो वे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
ये हैं रजिस्ट्रेशन करान के फायदे
सीईओ के निर्देश पर फिलहाल पंजीकरण को निशुल्क रखा गया है. एसीईओ लक्ष्मी वीएस ने बताया कि पालतू जानवरों के पंजीकरण से दो लाभ मिलेंगे. पहला, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास पालतू जानवरों का डाटा आ जाएगा, जिससे किसी तरह की पॉलिसी बनवाने में मदद मिलेगी. दूसरा लाभ यह होगा कि पालतू जानवरों का वैक्सीनेशन हो जाएगा, क्योंकि पंजीकरण के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य है. ऐसे में अगर कोई पालतू जानवर किसी को व्यक्ति को काट लेता है तो उसे बड़ी बीमारी होने का खतरा नहीं रहेगा. प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने पालतू जानवरों को रखने वाले सभी नागरिकों से शीघ्र पंजीकरण कराने की अपील की है.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आ जाएगा डाटा
ग्रेटर नोएडा में पालतू जानवर रखने वालों के लिए मित्रा ऐप जरूरी है. इस ऐप के जरिए आप घर बैठे अपने पालतू जानवरों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इससे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास पालतू जानवरों का डाटा आ जाएगा. साथ ही अगर को पालतू जानवर किसी को काट लेता है तो उसको कोई बड़ी बीमारी होने का भी खतरा नहीं होगा.