Homeउत्तर प्रदेशकन्नौज रेप केस में इस वक्त की बड़ी खबर, नवाब सिंह का...

कन्नौज रेप केस में इस वक्त की बड़ी खबर, नवाब सिंह का DNA सैंपल मैच

उत्तर प्रदेश स्थित कन्नौज रेप केस में समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है. इस मामले में डीएनए रिपोर्ट आ गई है. जांच में आरोपी नवाब सिंह का डीएनए सैंपल मैच हो गया है. पुलिस को ये रिपोर्ट दे दी गई है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू करेगी.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कन्नौज रेप में मुख्य आरोप नवाब सिंह का डीएनए सैंपल मैच हो गया है. ये फॉरेंसिक रिपोर्ट कन्नौज पुलिस को मिल गई है, जिसमें नाबालिग पीड़िता से बलात्कार की पुष्टि हो गई है. इस मामले में विधि के द्वारा अगली कार्रवाई की जा रही है.

नवाब सिंह का पीड़िता से डीएनए मैच
नवाब सिंह यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख है और डिंपल यादव का सांसद प्रतिनिधि भई रह चुकी है. नवाब सिंह पर आरोप है कि उसने अपने कॉलेज परिसर में नाबालिग के साथ रेप किया. लड़की को उसकी बुआ नौकरी दिलाने के नाम पर नवाब सिंह के पास लाई थी. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि बुआ ने इन आरोपों से इनकार किया था.

पहले तो बुआ ने इस आरोपों तो राजनीति से प्रेरित बताते हुए ख़ारिज कर दिया था. लेकिन, पीड़िता ने अपनी मां को सारी बात बताई. पीड़िता ने बताया की बुआ भी नवाब सिंह मिली हुई थी. उसके साथ जब रेप हुआ तो बाहर ही मौजूद थी लेकिन, उसने मदद नहीं की. जिसके बाद बुआ फरार हो गई थी. पीड़िता की मां शिकायत पर बुआ को भी सहआरोपी बना गया है.

21 अगस्त को पुलिस ने आरोपी बुआ को भी गिरफ्तार कर लिया जब वो अपने घर जाने की कोशिश कर रही है. पूछताछ में बुआ ने बताया है कि वो पिछले 5-6 सालो से नवाब सिंह के साथ रिश्ते में थी. वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर सियासत भी जमकर देखने को मिली थी. सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने पहले इस मामले में नार्को टेस्ट की मांग की थी और पीड़िता पर ही सवाल उठाते हुए कहा था कि वो इतनी रात को कौन सी नौकरी मांगने गई थी. हालांकि बाद सपा ने खुद को नवाब सिंह से अलग कर कर लिया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular