Homeक्राइमबिहार: लव मैरिज से खफा युवती के परिजनों ने लड़के के पिता...

बिहार: लव मैरिज से खफा युवती के परिजनों ने लड़के के पिता को मारी गोली

बिहार के समस्तीपुर में एक अधेड़ व्यक्ति की रविवार (26 जनवरी, 2025) की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि लव मैरिज से खफा लड़की के परिजनों ने लड़के के पिता को गोली मारी है. घटना पुलिस थाने से महज 400 मीटर की दूरी की है. उक्त अधेड़ उम्र का व्यक्ति अपने घर के दरवाजे पर सो रहा था इसी दौरान हमलावर पहुंचे और सिर में गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच में जुट गई है.

लव मैरिज से खफा हैं आरोपी

पूरा मामला समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के डीह माधेपुर गांव का है. घटना रात के 10 से 10.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है. मृतक की पहचान अवध किशोर दास के पुत्र अमरेश कुमार दास (46 साल) के रूप में हुई है.

अमरेश कुमार दास के बेटे ने पिछले साल अप्रैल में गांव की ही एक लड़की से उन्होंने लव मैरिज की थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसी रंजिश के चलते लड़की के परिवार वालों ने इस घटना को अंजाम दिया है. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.

मृतक अमरेश कुमार दास के पिता अवध किशोर ने बताया कि रविवार रात को करीब एक दर्जन लोग उनके घर के पास पहुंचे और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. अवध किशोर ने दावा किया कि हमलावर उन्हें ही मारने के लिए आए थे लेकिन वो जो कंबल ओढ़ते हैं उस कंबल को उनके बेटे अमरेश ने ओढ़ रखा था इसलिए हमलावरों ने उनके बजाय बेटे अमरेश की हत्या कर दी.

अवध किशोर ने कहा कि वारदात के दौरान उनका पोता भी घर पर ही था, लेकिन हमने उसे बाहर नहीं आने दिया जिससे उसकी जान बच गई. उन्होंने कहा कि वे सभी आरोपियों को पहचानते हैं. उन्होंने मोहनपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना की पुष्टि की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular