ऑस्ट्रेलिया की संसद के निचले सदन में एक विधेयक पेश किया गया है. इसके तहत 16 साल से कम उम्र के बच्चों पर सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने का प्रस्ताव किया गया है.यह विधेयक गुरुवार को पेश किया गया है.
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ का कहना है, “यह पाबंदी एक्स, टिक टोक, फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम को लेकर होगी. यह बच्चों को सोशल मीडिया के नुक़सान से बचाने के लिए है.”
ऑस्ट्रेलिया का नया क़ानून इस तरह की पाबंदी के लिए एक फ्रेमवर्क मुहैया कराएगा. 17 पन्नों के इस दस्तावेज़ को अगले हफ़्ते ऑस्ट्रेलियाई सीनेट में पेश किया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया में कई अभिभावकों ने इस पहल का स्वागत किया है.
हालाँकि कई जानकार इस पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. उनका कहना है कि क्या बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखा जाना चाहिए और क्या उनको ऐसा करने से रोका जाना संभव है.