Homeबिहारबीजेपी ने दिलीप जायसवाल को दी बिहार बीजेपी की कमान

बीजेपी ने दिलीप जायसवाल को दी बिहार बीजेपी की कमान

भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में सांगठनिक फेरबदल किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिलीप जायसवाल को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

बीजेपी ने इससे पहले बिहार बीजेपी की कमान सम्राट चौधरी के पास थी लेकिन उपमुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें इस ज़िम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है.

दिलीप जायसवाल अभी बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री हैं.

राज्यसभा सदस्य मदन राठौर को राजस्थान में सी.पी जोशी की जगह पर पार्टी का नया अध्यक्ष बनाया गया है. राजस्थान में बीजेपी को इस बार लोकसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक़ जीत नहीं मिली थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान की सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी.

राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 14 पर बीजेपी और 11 पर कांग्रेस को जीत मिली थी.

बीजेपी ने कई राज्यों के प्रभारी व सह प्रभारियों की भी नियुक्त है.

असम में हरीश द्विवेदी, चंडीगढ़ में सांसद अतुल गर्ग, लक्षद्वीप में अरविंद मेनन, राजस्थान में सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल, तमिलनाडु में अरवींद मेनन और त्रिपुरा में राजदीप रॉय को बीजेपी ने प्रभारी पद पर नियुक्त किया है.

राजस्थान में विजया रहाटकर और तमिलनाडु में सुधाकर रेड्डी को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular