Homeदेश विदेशगौतम अदानी पर अमेरिका में तय हुए आरोपों के बाद बीजेपी आईटी...

गौतम अदानी पर अमेरिका में तय हुए आरोपों के बाद बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कही ये बात

अमेरिका में भारतीय कारोबारी गौतम अदानी पर आरोप तय होने के बाद विपक्षी दलों की ओर से आ रही प्रतिक्रिया के बाद अब बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया है. अमिल मालवीय ने अपने पोस्ट में कांग्रेस नेता जयराम रमेश के आरोपों का जवाब दिया है.

अमित मालवीय ने लिखा है, “किसी भी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने से पहले उसे पढ़ लेना बेहतर है. आप जिस दस्तावेज़ के आधार पर बात कर रहे हैं उसके मुताबिक़ आरोप लगाए गए हैं. और जब तक कोई आरोप साबित नहीं होता है तब तक व्यक्ति को बेक़सूर माना जाता है.”अमित मालवीय ने इस मामले को संसद के शुरू रहे शीतकालीन सत्र के जोड़कर भी सवाल खड़े किए हैं.

उन्होंने लिखा है, “आरोप की जड़ में सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया को भारत और अमेरिकी कंपनियों के ज़रिए 12 गीगा वॉट बिजली की सप्लाई से जुड़ा है. इसलिए यह एसईसीआई का स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों यानी एसडीसी के साथ पावर परचेज़ एग्रीमेंट में शामिल होने का मामला है. और अदानी ग्रीन एनर्जी का अमेरिकी रिन्यूएबल एनर्जी अज़्यूर पावर के साथ समझौता हुआ था.”

“चूंकि ये महंगी बिजली महंगी थी, इसलिए स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियां इसे खरीदना नहीं चाह रही थीं. यही कारण है कि अमेरिकी फ़र्म अज़्यूर के साथ मिलकर अदानी कंपनी ने जुलाई 2021 से लेकर फरवरी 2022 के बीच ओडिशा (बीजेडी शासित), तमिलनाडु (डीएमके), छत्तीसगढ़ (कांग्रेस) और आंध्र प्रदेश (वाईएसआरसीपी) 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बराबर राशि का भुगतान किया. यहां जिन राज्यों का ज़िक्र किया गया है वहां उस समय विपक्षी दलों की सरकार थी. इसलिए, सवाल उठाने से पहले कांग्रेस और उसके सहयोगियों द्वारा स्वीकार की गई घूस के बारे में जवाब दीजिए.”

बुधवार को न्यूयॉर्क के अटॉर्नी ने गौतम अदानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज किया था.उन पर अमेरिका में अपनी एक कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने और इस मामले को छिपाने का आरोप लगाया गया है.

अमेरिकी अभियोजकों ने आरोप लगाया कि अदानी और उनकी कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी अक्षय ऊर्जा (रिन्यूएबल एनर्जी) कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए भारतीय अधिकारियों को भुगतान करने पर सहमति जताई थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular