यूपी के रायबरेली की सदर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अदिति सिंह विवादों में आ गई है. उनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक शख्स की हड्डियां तुड़वाने की बात कर रही है. अदिति सिंह के इस ऑडियो पर अब समाजवादी पार्टी के नेता ने तीखा हमला किया और कहा कि ये बीजेपी की संस्कारों से भरी विधायिका है. सपा नेता मनोज यादव ने पूछा क्या योगी जी इन पर बुलडोजर की कार्रवाई करेंगे.
सपा नेता मनोज यादव ने एक्स पर बीजेपी विधायक की ऑडियो क्लिप को शेयर किया,, अदिति सिंह बुरी तरह उस शख्स पर भड़कती हुई सुनी जा सकती है. सपा नेता ने लिखा- ‘ये है बीजेपी की संस्कारों से भरी हुई विधायिका अदिति सिंह. कैसे एक व्यक्ति को धमकी और बदतमीजी से बात करती हुई पाई गई है, उम्मीद है कि सीएम योगी आदित्यनाथ जी कड़ी कार्यवाही करेंगें. बुल्डोजर चलेगा.’
अदिति सिंह का ऑडियो वायरल
अदिति सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि अदिति सिंह की मां ने उस व्यक्ति को किसी काम के लिए फोन किया था. जिसका उसने सही तरीके से जवाब नहीं दिया. जिसके बाद बीजेपी विधायक को गुस्सा आ गया और उन्होंने गुस्से में उस शख्स को फोन कर दिया, ये ऑडियो क्लिप वायरल हो गई.
अदिति सिंह ने फोन करते ही उस शख्स को कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारी माता जी ऐसे बात करने की. इस पर वो कहता है कि इज्जत दोगी तो इज्जत मिलेगी. तो अदिति कहती है कि अगर तुम्हें लाते पड़ेंगी तो क्या करोगे, जिसपर वो कहता है कि इतनी हिम्मत किसी में नहीं है. वो कहती है ठीक है अब हम तुम्हारी हड्डियां तुड़वाएंगे. तुम्हारी हिम्मत कैसे पड़ गई ऐसे बात करने की. इस दौरान वो उस शख्स से गाली गलौज भी करती है.
इस मामले पर जब एबीपी न्यूज़ ने अदिति सिंह से उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. ये ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे लेकर विपक्षी दल भाजपा को घेरने की कोशिश कर रहे हैं.