Homeउत्तर प्रदेशKGMU में ‘रक्तदान जागरूकता रैली’ का किया गया आयोजन, डॉक्टर, कर्मचारी समेत...

KGMU में ‘रक्तदान जागरूकता रैली’ का किया गया आयोजन, डॉक्टर, कर्मचारी समेत छात्रों ने लिया हिस्सा

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस: राष्ट्रीय रक्तदान दिवस पर मंगलवार को (1 अक्टूबर) KGMU में ‘रक्तदान जागरूकता रैली’ का आयोजन किया गया। इस दौरान KGMU की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने आसमान में गुब्बारे छोड़कर एवं हरी झंडी दिखाकर ‘‘रक्तदान जागरूकता रैली’’ का शुभारम्भ किया।

इस रैली का आयोजन KGMU से शहीद स्मारक स्थल तक किया गया था। इस दौरान प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने रैली को सम्बोधित किया. ‘‘राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस’’ पर ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा ‘‘रक्तदान जागरूकता रैली’’ के आयोजन के लिए बधाई दी साथ ही रैली में हिस्सा ले रहे केजीएमयू, के पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं, अधिकारी-कर्मचारीगणों, रेजीडेन्ट डॉक्टर्स की प्रशंसा की।

सोनिया नित्यानंद ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आमजनमानस में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति प्रेरणा एवं जागरूकता उत्पन्न होती है।  कुलपति ने बताया कि एक यूनिट रक्त से कई तरह के ब्लड कम्पोनेन्ट पीआरबीसी  प्लाज्मा, प्लेटलेट्स, क्रायो आदि बनाया जाता है जिससे एक यूनिट रक्तदान से कई तरह के मरीजों को फायदा होता है।

इस दौरान डॉ तुलिका चन्द्रा, ने प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रान्सफ्यूजन मेडिसिन विभाग, केजीएमयू ‘‘राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस’’ के अवसर पर विगत कई वर्षों से ‘‘रक्तदान जागरूकता रैली’’ का आयोजन करता रहा है। जिससे आमजनमानस रक्तदान के प्रति प्रेरित एवं जागरूक हो।

डॉ तुलिका चन्द्रा ने कहा कि तीन महीने के अन्तराल पर नियमित रक्तदान करते रहने से 5 प्रतिशत हृदय रोग में कमी आती है, अस्थिमज्जा सक्रिय हो जाती है, शरीर में नयी स्फूर्ति आ जाती है। इस दौरान डॉ विश्वजीत सिंह, डॉ आएस कुशवाहा, डॉअर्चना सोलंकी, डॉ आशुतोष सिंह, उपस्थित रहें।

बता दे कि डॉ अनुराग सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ प्राची गोयल, डॉ ज़िसान इकबाल, डॉ किसलय मिश्रा,  डॉ सौम्या चहर,  डॉ0 शिवम आज़ाद, डॉ मनोज कुमार दुबे, डॉ राजीव कुमार, डॉ अनुराग कुमार, डॉ ज्योति तिवारी, डॉ विजय प्रताप,  अवधेश कुमार यादव, रमेश सिंह, सुरेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र कुमार, अंकिता सिंह, अमरनाथ वर्मा,  दिपाली श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, दीपांशु यादव, चाँदनी, सुरेश सिंह, कमलेश कुमार सिंह, सर्वेश कुमार मिश्र, शिवा बारी, रामनिवास, दिनेश कुमार गौतम,  जितेन्द्र,  अनूप कुमार द्वितीय, धर्मेन्द्र पाल, अखिलेश राजपूत,जयप्रकाश समेत केजीएमयू के रेजीडेन्ट चिकित्सकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगणों समेत सैकड़ों पैरामेडिकल के छात्र,छात्राओं ने रैली में भाग लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular