Homeखेल कूदबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी: भारत के ख़िलाफ़ चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने...

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी: भारत के ख़िलाफ़ चौथे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किए दो बदलाव

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के चौथे टेस्ट मैच में भारत के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बुधवार को दो बदलाव का एलान किया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये जानकारी दी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि मेलबर्न में 26 दिसंबर से होने वाले टेस्ट मैच में नाथन मैकस्वीनी की जगह सैम कोंस्टास को टीम में लिया गया है. ये उनका डेब्यू मैच होगा. वहीं, स्कॉट बोलैंड जोश हेज़लवुड की जगह लेंगे.

उस्मान ख़्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, स्कॉट बोलैंड.

भारतीय क्रिकेट टीम ने सिरीज़ के पहले मुक़ाबले में जीत हासिल की थी. वहीं दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी कर सिरीज़ एक-एक से बराबरी कर दी थी.ब्रिसबेन में हुआ तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. इसलिए सिरीज़ जीतने के लिहाज़ से चौथा मैच दोनों टीमों के लिए काफ़ी अहम होने वाला है.

RELATED ARTICLES

Most Popular