बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के चौथे मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ख़राब फ़ॉर्म से जूझ रहे अपने बल्लेबाज़ों का बचाव किया है.
विराट कोहली ने पिछले तीन मैचों में कुल 126 रन बनाए हैं, जिसमें से एक शतक भी है.रोहित शर्मा ने कोहली के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, “आज के महान बल्लेबाज़ अपना रास्ता खुद बना लेंगे.”
इस सिरीज़ में भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बल्ले से भी कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं दिखा है.
हालांकि, जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में ज़रूर 161 रनों की पारी खेली लेकिन बाकी मैचों में वह अच्छा नहीं कर सके हैं.रोहित शर्मा ने इन तीनों बल्लेबाज़ों पर सवाल किए जाने के बाद कहा कि उन्हें इन सभी की क्षमताओं पर भरोसा है.
पंत के बारे में उन्होंने कहा, “उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है. वह भारत में अच्छे फॉर्म में थे और ऑस्ट्रेलिया में भी उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है. हमें दो या तीन मैचों में प्रदर्शन के आधार पर फ़ैसले नहीं सुनाने चाहिए.”उन्होंने कहा, “गिल, जायसवाल और पंत सभी एक ही नाव पर सवार हैं. इन्हें पता है कि ये क्या कर सकते हैं. हमें इनके लिए और परेशानी नहीं खड़ी करनी चाहिए.”
जायसवाल के बारे में रोहित शर्मा ने कहा, “जायसवाल पहली बार यहां आए हैं. वह पहले ही दिखा चुके हैं कि वो क्या कर सकते हैं. उनके पास बहुत प्रतिभा है. जब आपके पास उनके जैसा खिलाड़ी होता है तो आपको उनके माइंडसेट से ज़्यादा छेड़छाड़ करने की ज़रूरत महसूस नहीं होती. उन्हें उनकी बल्लेबाज़ी के बारे में बहुत से विचार और सुझाव बताकर हद से अधिक बोझ नहीं देना चाहिए. अपनी बल्लेबाज़ी के बारे में वह खुद ही सबसे अधिक जानते हैं और इसी तरह से वह अपना क्रिकेट खेलते रहे हैं.”
आख़िर में उन्होंने कहा, “ये लोग (तीनों) जानते हैं कि उनसे क्या उम्मीदें हैं और हमारा काम उन्हें छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने के लिए कहना है. मुझे नहीं लगता कि हमें इस पर और बात करके उनकी सोचने की प्रक्रिया के लिए मुश्किल पैदा करनी चाहिए.”
टीम इंडिया ने पर्थ में इस सिरीज़ का पहला मुक़ाबला 295 रनों से जीता था. लेकिन एडिलेड में टीम इंडिया को हार मिली और फिर ब्रिसबेन में हुआ तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा.