बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया. पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का खेल हो पाया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर भारत के ख़िलाफ़ 28 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख़्वाजा 19 और नाथन मैकस्वीनी 4 रन बना चुके हैं. भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था. इस दौरान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने गेंदबाज़ी की.
बारिश के कारण कई बार खेल रुका और लंच ब्रेक भी जल्दी ले लिया गया था, लेकिन फिर भी आज का खेल पूरा नहीं हो सका. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सिरीज़ 1-1 से बराबर है