BPSC ने खान ग्लोबल के पांचो सेंटर पर आयोग ने नोटिस भेजा है. खान सर ने आयोग के उपर बोला था. हमला में खान सर ने आयोग को चोर चोट्टा बोला था, जिसके बाद दिल्ली के मुखर्जी नगर, करोल बाग, पटना के बोरिंग रोड और मुसल्लपुर हाट और प्रयागराज वाले सेंटर पर नोटिस भेजा है.
प्रशांत किशोर के बाद अब बीपीएससी ने पटना के मशहूर शिक्षक खान सर को नोटिस देकर उनके बयान का जवाब मांगा है. बीपीएससी छात्रों की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों के समर्थन में प्रतिष्ठित पटना के खान सर ने बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी. अब बीपीएससी ने इसे लेकर जवाब मांगा है.
बिहार लोक सेवा आयोग के वकील ने लीगल नोटिस भेज कर उनसे जवाब मांगा है. जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत बिहार लोक सेवा आयोग मामला भी दर्ज करा सकता है. बिहार लोक सेवा आयोग ने खान सर को नोटिस देकर उनके उस बयान के बारे में पूछा है कि आपने किस तरीके से यह कहा कि बीपीएसी का सीट बेचा जा रहा है और यह सब-अध्यक्ष और अध्यक्ष के लोगों के जरिए किया जा रहा है.