भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने फॉलोऑन बचा लिया है.ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 9 विकेट के नुक़सान पर 252 रन बना लिए हैं.चौथे दिन के खेल की समाप्ति पर आकाशदीप 27 रन और जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक 77 रनों की पारी खेली.कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर विफल रहे. रोहित ने 10 ही रन बनाए थे कि पैट कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट हुए.
फॉलोऑन क्रिकेट में एक ऑप्शनल नियम है. यह उन्हीं मैचों में लागू होता है जिनमें दोनों टीमें 2-2 बार बैटिंग करती हैं.यानी कम से कम तीन पारियां पूरी होने तक कोई भी टीम मैच नहीं जीत सकती. फॉलोऑन देने के लिए, पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के पास कम से कम 200 रनों की बढ़त होनी चाहिए.
यानी पहली पारी में अगर कोई टीम अपने विरोधी टीम से कम से कम 200 रनों से पीछे रहे जाए, तभी यह नियम लागू होता है.यह निर्णय पहले बैटिंग करने वाली टीम का कप्तान लेता है. अगर टीम मजबूत स्थिति में है तो कप्तान फॉलोऑन का विकल्प चुनते हैं.
फॉलोऑन खेलने वाली टीम को फिर से बल्लेबाज़ी करनी होती है. अगर पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया है तो फ़ॉलोऑन खेलने वाली टीम पर पारी की हार का ख़तरा रहता है.