Homeउत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर में दबंगों ने तोड़ दी 100 साल पुरानी मजार, पुलिस ने...

मुजफ्फरनगर में दबंगों ने तोड़ दी 100 साल पुरानी मजार, पुलिस ने किया ये काम

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली क्षेत्र में हिंदू-मुस्लिम एकता को गहरी चोट पहुंचाने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां कांधला रोड पर स्थित कई सौ साल पुरानी पीर की मजार को दबंगों ने ढहा दिया. यह पीर की मजार हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच भाईचारे और आपसी सहयोग का प्रतीक था. कुछ दबंगो ने जमीनी मुनाफे के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया.

वहीं घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है और हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर कड़ा विरोध जताया. सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार और सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना की निंदा करते हुए दोनों समुदायों के लोगों ने मिलकर बुढाना कोतवाली में तहरीर दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पीर का गिराया जाना उनके विश्वास और परंपरा पर हमला है.

पुलिस ने हिंदू संगठन के पवनिष की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ नाम दर्ज और 10-15 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. चर्चा है कि पेट्रोल पंप की एनओसी लेने के लिए धार्मिक स्थल के इस पीर को हटाया जा रहा है जिससे एनओसी मिल जाए.

RELATED ARTICLES

Most Popular