कनाडा ने चीन में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के आयात पर 100 फ़ीसदी शुल्क लगा दिया है. ये अमेरिका और यूरोपीय संघ के लगाए शुल्क के समान है.
कनाडा ने चीन से स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर भी 25 फीसदी शुल्क का एलान किया है.
कनाडा और उसके सहयोगी पश्चिमी देशों ने चीन पर आरोप लगाया है कि वो अपनी ईवी इंडस्ट्री को सब्सिडी देता है, जिससे उसके कार निर्माताओं को अनुचित लाभ मिलता है.
चीन ने कनाडा के इस कदम को “विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूएचओ) के नियमों का उल्लंघन” बताया है.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, “हम कनाडा के ऑटोमोटिव सेक्टर को आने वाले कल के वाहनों का निर्माण करने वाले ग्लोबल लीडर के रूप में बदल रहे हैं. लेकिन चीन जैसे देशों ने वैश्विक बाज़ार में खुद को अनुचित लाभ देने का विकल्प चुना है.”
चीन में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के आयात पर बढ़ाया गया शुल्क एक अक्टूबर और स्टील, एल्युमीनियम पर लगने वाला शुल्क 15 अक्टूबर से लागू होगा.
मई में अमेरिका ने कहा था कि वो चीन के इलेक्ट्रिक वाहनों के आयात पर अपने टैरिफ को चार गुना बढ़ाकर 100 फीसदी कर देगा. इसके बाद यूरोपीय संघ ने चीन में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों पर 36.3 फीसदी तक शुल्क लगाने की योजना का एलान किया था.
टेस्ला की चीन के शंघाई में मौजूद फैक्ट्री में बनने वाले इलेक्ट्रिक वाहन भी इस शुल्क के तहत आएंगे.