चीन में एक जापानी मां और बच्चे पर चाकू से हमला करने वाले एक शख़्स को मौत की सज़ा सुनाई गई है.हमले से बच्ची और उसकी मां को बचाने की कोशिश करने वाली एक दूसरी महिला की हमलावर ने हत्या कर दी थी. जापान की सरकार ने ये जानकारी दी.
ख़बर के मुताबिक़ 52 साल के हमलावर झोउ जियाशेंग ने पिछले साल 24 जून को ये हमला किया था. वो अपनी नौकरी जाने और कर्ज़ की वजह से परेशान था.अदालत के मुताबिक़ उस कारण वह जीने की इच्छा खो चुका था.
यह हमला चीन के सूज़ौ प्रांत में एक जापानी स्कूल के बाहर हुआ था और यह पिछले वर्ष चीन में विदेशियों पर हुए तीन हमलों में से एक था.यह घटना ऐसे समय में हुई है जब चीन में हाल के दिनों में कई हाई-प्रोफाइल केस में मौत की सज़ाएं दी गई हैं.