Homeदेश विदेशकोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सीआईएसएफ़ को मिली

कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सीआईएसएफ़ को मिली

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले की सुनवाई की. कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि अब से इस कॉलेज और अस्पताल की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सीआईएसएफ की होगी ताकि डॉक्टर अपना काम फिर से शुरू कर सकें.

दरअसल रेप-हत्या मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर भी हमला हुआ था. सैकड़ों की तादाद में भीड़ अस्पताल के भीतर घुसी और तोड़फोड़ की थी. इसके बाद से डॉक्टरों की सुरक्षा सवालों के घेरे में आ गई थी.

इसके साथ ही मामले की एफआईआर देरी से दर्ज होने को लेकर कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार लगाई है.

कोलकाता पुलिस के लिए कहा कि बिना उसकी जानकारी के सैकड़ों लोग अस्पताल में प्रवेश नहीं कर सकते.

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से रेप-मर्डर मामले में जांच की स्टेटस रिपोर्ट देने और पश्चिम बंगाल सरकार से आरजी कर अस्पताल पर भीड़ के हमले की जांच को लेकर स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है. इसकी तारीख 22 अगस्त रखी गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular