बिहार के कैमूर में गुरुवार (30 जनवरी) को कांग्रेस के सासाराम से सांसद मनोज राम पर हमला हो गया. इस हमले में उनका सिर फट गया. कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के नाथोपुर गांव के पास की यह घटना है. वहीं कुछ लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया है.
बताया जाता है कि सांसद मनोज कुमार के भाई के स्कूल सेंट जॉन इंटरनेशनल के पास पैक्स चुनाव जीतने के बाद जुलूस लेकर जा रहे लोगों और विद्यालय के बस चालकों बीच भिड़ंत हो गई. इसी को लेकर बीच-बचाव करने के लिए सांसद मनोज राम पहुंच गए. इस पर उनके साथ वहां मारपीट हो गई. घटना में सासंद के सिर में चोट लग गई. सिर फट गया.
सूचना मिलते ही कैमूर एसपी, मोहनिया डीएसपी और मोहनिया एसडीम सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. सांसद को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया भिजवाया गया जहां. यहां प्राथमिक उपचार हुआ. पुलिस की उपस्थिति में सारे बच्चों को विद्यालय से उनके घर भेजा गया.
सांसद के भाई मृत्युंजय भारती ने बताया कि मतगणना का रिजल्ट आने के बाद लोग जुलूस लेकर जा रहे थे. इसी में वह लोग बदमाशी करने लगे. उनके बस के चालक को पीट दिया गया. सांसद जब आए तो किसी तरह समझाकर लोगों को यहां से भेज दिया. फिर बाद में आठ-दस लोग लाठी-डंडा और भाला लेकर विद्यालय के पास आए और हंगामा करने लगे. सांसद मनोज राम समझाने के लिए गए तो उन पर हमला कर दिया. उनका सर फट गया. हम लोग न्याय चाहते हैं. सभी घटना का वीडियो फुटेज मौजूद है.
मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन और स्थानीय नाथोपुर गांव के लोगों में विवाद हुआ है. सांसद को भी चोट लगी है. किस बात को लेकर विवाद हुआ है इस पर उन्होंने कहा कि अभी तो हम लोग जांच कर रहे हैं. स्कूल के बच्चों को घर भेज रहे हैं. दोनों पक्ष से हम बात सुनेंगे उसके बाद ही पता चलेगा. स्थिति शांत है. अभी तक जो पता चला है तीन लोग घायल हुए हैं. सांसद को सिर में चोट लगी है. जांच के बाद पता चलेगा कि घायलों में कौन-कौन है.