Homeदेश विदेशलॉस एंजेलिस में आग से मरने वालों की संख्या हुई 24, आगे...

लॉस एंजेलिस में आग से मरने वालों की संख्या हुई 24, आगे भी भड़क सकती है आग

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आग लगने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. कैलिफ़ोर्निया के मौसम वैज्ञानिकों ने आगे भी तेज़ हवाओं को लेकर चेतावनी दी है.

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इलाक़े में तेज हवाओं के कारण इस हफ़्ते आग और भड़क सकती है.अग्निशमन दल अभी भी तीन जगहों पर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है.लॉस एंजेलिस काउंटी के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि मरने वालों कि संख्या बढ़कर 24 हो गई है. जबकि अधिकारियों ने पहले 16 लोगों के लापता होने की बात की थी.

इस आग की वजह से ईटन इलाके में 16 लोगों की मौत हुई है, वहीं पैलिसेड्स इलाके में छह लोगों की मौत हुई है. लॉस एंजेलिस के आप पास के तीन इलाकों में अभी आग लगी हुई है.

आग के कारण सबसे ज्यादा तबाही पैलिसेड्स में हुई है जहां 23 हजार एकड़ से अधिक का इलाका जल गया है.रविवार को मौसम पर नज़र रखने वाली निजी कंपनी ने आग से होने वाले आर्थिक नुक़सान के अपने शुरुआती अनुमान को बढ़ाकर 250 से 270 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच कर दिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular