Homeनई दिल्लीदिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: केजरीवाल बोले, "मैंने आवाज़ उठाई तो चुनाव आयोग...

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: केजरीवाल बोले, “मैंने आवाज़ उठाई तो चुनाव आयोग…

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एक बार फ़िर चुनाव आयोग पर निशाना साधा. यह मामला उनको चुनाव आयोग के मिले नोटिस से जुड़ा है.

केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ‘यमुना में ज़हर’ मिला रही है. जिस पर बीजेपी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने केजरीवाल से अपने आरोप की पुष्टि के लिए सबूत सौंपने को कहा था.

केजरीवाल के जवाब से चुनाव आयोग ने असंतुष्टि जताई थी.केजरीवाल ने आज कहा, “आतिशी जी और भगवंत मान साहब ने चिट्ठी लिखी थी चुनाव आयोग को, आप हरियाणा को कहिए कि पानी में अमोनिया न छोड़े.”

“चुनाव आयोग ने कोई संज्ञान नहीं लिया. चुनाव आयोग ने उस पर हरियाणा सीएम को कोई ऑर्डर नहीं किया कि आप पानी ठीक छोड़िए.”

उन्होंने कहा, “मझको नोटिस दे दिया चीफ़ इलेक्शन कमिश्नर ने, आपके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने के लिए क्यों न कार्रवाई की जाए. मैंने दिल्ली में पानी की किल्लत होने से रोकी. मैंने शोर किया. हमारे शोर करने से आज दिल्ली के लोगों को साफ़ पानी मिलने लगा है और पूरा पानी मिलने लगा है और मुझे ही नोटिस दे रहे हैं. मुझे ही सज़ा देने की धमकी दी जा रही है.”

केजरीवाल ने कहा, “हम लोग चुनाव आयोग को चिट्ठी देने जा रहे हैं. हमने टाइम नहीं लिया है. हम यह मानते हैं. लेकिन, अगर वो मिलेंगे तो अच्छी बात है. नहीं भी मिलेंगे, तो उनके गेट पर हम अपना जवाब दे आएंगे.”

उन्होंने कहा, “साथ में हम तीन बोतलें भी ले जा रहे हैं पानी की. 7पीपीएम पानी की ये तीनों बोतलें हम चुनाव आयोग को सौंप कर के आएंगे. हमारी रिक्वेस्ट है कि अगर चुनाव आयोग को लगता है कि उसमें ज़हर नहीं है. तो पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तीनों चुनाव आयुक्त वो 7पीपीएम वाले अमोनिया पानी को पीकर दिखा दें. और मुझे जो सज़ा देनी है, आप दे देना.”

RELATED ARTICLES

Most Popular