Homeनई दिल्लीदिल्ली चुनाव : बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

दिल्ली चुनाव : बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव (2025) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है.समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, 29 उम्मीदवारों की इस सूची में रमेश बिधूड़ी और प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का नाम शामिल है.

प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली सीट से टिकट दिया गया है. अरविंद केजरीवाल के यहीं से चुनाव लड़ने के कारण यह हाई प्रोफ़ाइल सीट बन चुकी है.

कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को यहीं से टिकट दिया है.जबकि रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से टिकट मिला है.इस सूची में दो महिला उम्मीदवार हैं. रेखा गुप्ता को शालीमार बाग़ से और कुमारी रिंकू को सीमापुरी (आरक्षित) से टिकट दिया गया.

अभी तक दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीख़ नहीं घोषित हुई है लेकिन बाकी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और चुनाव प्रचार धीरे धीरे जोर पकड़ रहा है.शुक्रवार को बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने एक चुनाव सभा की.

RELATED ARTICLES

Most Popular