छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, ” इसमें (मुठभेड़ में) तीन माओवादी मारे गए हैं.””जो कुछ माओवादी सुरक्षाबलों के साथ कर रहे हैं, वो इससे गुस्से में हैं. जवानों की ताकत से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा.”
विजय शर्मा ने बताया कि सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि मुठभेड़ गुरुवार सुबह सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सलरोधी अभियान पर निकली थी.