Homeराजनीतिअयोग्य घोषित हुए कांग्रेस विधायक बीजेपी के टिकट पर लड़ सकते हैं...

अयोग्य घोषित हुए कांग्रेस विधायक बीजेपी के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के छह बागी विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. ये पूर्व विधायक बीजेपी के टिकट पर उपचुनाव में उतर सकते हैं.

ये ख़बर समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपने सूत्रों के हवाले से दी है. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.

कांग्रेस के छह बागी विधायक- सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, राजिंदर राणा, इंदर दत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा और देविंदर कुमार भुट्टो को 29 फरवरी का पार्टी व्हिप का उल्लंघन के आरोप में अयोग्य करार दिया गया था.

इन विधायकों को बजट सत्र के दौरान एक कटौती प्रस्ताव में अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान करने को लिए कहा गया था. लेकिन उन्होंने इस व्हिप को नहीं माना था.

इस बीच, चुनाव आयोग ने इन पूर्व विधायकों की सीटों के लिए उपचुनावों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही तीन निर्दलीय विधायकों- आशीष शर्मा, होशियार सिंह और केएल ठाकुर ने भी शुक्रवार को अपने इस्तीफे सौंप दिए. उनकी सीटों के लिए भी उपचुनाव होंगे.

कांग्रेस के छह विधायकों को अयोग्य साबित किए जाने के बाद कांग्रेस के विधायकों की संख्या 39 से 33 हो गई है. हिमाचल विधानसभा में अब 59 सदस्य हैं, जबकि इसकी वास्तविक संख्या 68 है. बीजेपी के 25 विधायक हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular