वाराणसी में मंगलवार को भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो गई. घटनास्थल वाराणसी जनपद के जंसा थाना अंतर्गत रिंग रोड पर बताया जा रहा हैं. वाराणसी के रिंग रोड से बाइक पर सवार तीन लोग गुजर रहे थे, तभी डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी. जिसकी चपेट में आने से बाइक पर सवार एक मासूम समेत तीनों लोगों की मृत्यु हो गई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर मौजूद स्थानीय लोग शव को देखकर पूरी तरह सहम गए. पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वाराणसी पुलिस प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार जनपद के जंसा थाना अंतर्गत रिंग रोड पर बाइक सवार तीन लोग गुजर रहे थे. तभी रिंग रोड मार्ग से ही जा रही डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी जिसके बाद बाइक सवार तीनों लोग डंपर की चपेट में आ गए. इस घटना में बाइक पर सवार तीनों लोगों की मृत्यु हो गई जिसमें दंपति समेत एक मासूम बच्ची भी शामिल है . फिलहाल तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
घटना स्थल पर परिजनों ने किया हंगामा
स्थानीय लोगों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार तीनों लोग रक्षाबंधन त्यौहार पर अपने परिजन के यहां जा रहे थे, तभी यह दुखद हादसा हो गया. घटना के बाद परिजनों द्वारा घटनास्थल पर इकट्ठा होकर भारी विरोध जताया गया. इस घटना के तुरंत बाद ही डंपर चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने मुआवजे के साथ-साथ डंपर चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय पुलिस प्रशासन भी लोगों को मनाने के लिए मौके पर घंटो मौजूद रहीं. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी डंपर चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.