बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज नीतीश रेड्डी के शतक पर उनके पिता और परिवार की प्रतिक्रिया सामने आई है. एक वीडियो में उनके पिता ये कहते दिख रहे हैं कि परिवार के लिए ये बेहद भावुक क्षण है.
उनके पिता ने कहा, ”नीतीश की इस उपलब्धि पर मैं बेहद खुश हूं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके पहले शतक ने हमें गर्व से भर दिया है. वो विराट कोहली के फैन हैं. नीतीश को उनकी कड़ी मेहनत ने यहां तक पहुंचाया है.”
इस वीडियो में नीतीश रेड्डी की मां भी भावुक दिखीं. उन्होंने कहा कि वो बेहद खुश हैं. जबकि उनकी बहन से जब पत्रकारों ने पूछा कि परिवार उन्हें क्या गिफ़्ट देगा. इस पर उन्होंने कहा, ”हम उन्हें क्या गिफ़्ट देंगे. उन्होंंने हमें गिफ़्ट दे दिया है.”
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने नौ विकेट खोकर 354 रन बना लिए हैं.इस स्कोर को यहां तक लाने में सबसे बड़ी भूमिका नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने निभाई है.नीतीश कुमार रेड्डी ने 171 गेंदों पर शतक बनाया जिसमें उन्होंने दस चौके और एक छक्का भी लगाया.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ऐतिहासिक स्टेडियम में जैसे ही नीतीश रेड्डी ने शतक लगाकर बैट ऊपर उठाया उनके पिता मुत्याला रेड्डी फफक पड़े. नीतीश रेड्डी की ये डेब्यू टेस्ट सिरीज़ है.