Homeक्राइमयूपी पुलिस परीक्षा के बीच सपा नेता यासर शाह समेत कपिल, शोएब,...

यूपी पुलिस परीक्षा के बीच सपा नेता यासर शाह समेत कपिल, शोएब, कई पर FIR

उत्तर प्रदेश में हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने की अफवाह उड़ाने वालों पर यूपी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. टेलीग्राम चैनल पर पेपर लीक संबंधित मैसेज प्रसारित करने वालों पर पुलिस भर्ती बोर्ड की तरफ से लखनऊ के हुसैनगंज थाने में FIR दर्ज कराई गई है.

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड मीडिया सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार की तहरीर पर हुसैनगंज थाने में FIR दर्ज कराई गई है. उस तहरीर में कहा गया है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की अफवाह फैलाई जा रही है और परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को धोखा देकर उनके साथ ठगी करने की कोशिश की जा रही है. FIR में कहा गया है कि टेलीग्राम पर कुछ अकाउंट के जरिए फर्जी प्रश्न पत्रों को वायरल कर क्यूआर कोड भेज कर लोगों से रुपए मांगे जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर निगरानी
जिन लोगों ने फर्जी पेपर भेज कर अभ्यर्थियों को यूपीआई आईडी भेजी है पैसे लेने के उनको भी इस केस में आरोपी बनाया गया है . इसमें कुछ नाम कपिल , शोएब , सिद्धार्थ , मनु हरीश , नबी  है. पुलिस ने इस कड़ी में अभ्यर्थियों से अपील भी की है कि वो किसी भी तरीके की अफवाह पर ध्यान ना दें और अगर कोई पेपर लीक आदि की बात कहकर उनसे संपर्क करता है या रकम मांगता है तो तत्काल पुलिस को भी सूचना दें . उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस के साथ यूपीएसटीएफ समेत कुछ और एजेंसियों को इस वक्त इस परीक्षा को पारदर्शी तरीके से कराने के लिए लगाया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर भी लगातार निगरानी रखी जा रही है जिससे अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा सके .

पेपर लीक को लेकर पूर्व सपा विधायक और मंत्री यासर शाह के द्वारा उनके अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर की गई पोस्ट को भी हुसैनगंज कोतवाली में इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार की तरफ से दर्ज FIR शामिल किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular