संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद ज़िया उर रहमान बर्क़ पर बिजली चोरी की एफ़आईआर दर्ज हुई है. राज्य विद्युत विभाग के सीनियर इंजीनियर डीके गुप्ता ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जांच करने के लिए पांच अधिकारी गए थे. उसमें दो एसडीओ और दो जेई थे.
सीनियर इंजीनियर डीके गुप्ता ने कहा, “पहले घर का ताला नहीं खोला जा रहा था और चेकिंग नहीं करने दी जा रही थी. अब उनके ख़िलाफ़ सरकारी काम में बाधा डालने की एफ़आईआर लिखाई जा रही है. उनके (ज़िया उर रहमान बर्क़) आवास में दो-दो किलोवाट के दो कनेक्शन थे. एक सांसद के नाम पर और एक उनके दादा के नाम पर. उनके ख़िलाफ़ बिजली चोरी की एफ़आईआर कराई गई है.”
गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग की एक टीम संभल स्थित ज़िया उर रहमान के घर पहुंची थी.समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस टीम ने सांसद के आवास पर लगे मीटर और अन्य उपकरणों की जांच की. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.