मध्य प्रदेश के दमोह में झोपड़ी में आग लग जाने की वजह से दो बच्चियों की बुधवार रात ही मौत हो गई, जबकि तीसरी ने भी गुरुवार (9 जनवरी) को दम तोड़ दिया. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के मुताबिक सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को 12 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है. यह आर्थिक मदद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की ओर से की गई है.
दमोह के बोरदा कला में एक झोपड़ी में आग लग गई थी. इस आगजनी की घटना में झोपड़ी में मौजूद तीन लड़कियां जान्हवी (पांच साल), कीर्ति (तीन साल) और हीर गंभीर रूप से घायल हो गई थी. तीनों ने दम तोड़ दिया. हीर की उम्र मात्र पांच महीने थी.
डॉक्टर ने क्या कहा?
जिला अस्पताल के सर्जन उमेश तंतुवे ने बताया कि पांच महीने की बच्ची की हालत गंभीर थी और उसे उसे जबलपुर रेफर किया गया था.मृतक लड़कियों के पिता गोविंद आदिवासी ने बताया कि वह ठेके पर सिंचाई का काम करता है और खेत में बनी झोपड़ी में रहता है. आदिवासी ने बताया कि वह शाम को जब खेत में काम कर रहा था तभी उसकी पत्नी दौड़कर उसके पास आईं और उसने झोपड़ी में आग लगने की सूचना दी.
उसने बताया कि जब तक आग बुझाई गई, तब तक तीनों लड़कियां बुरी तरह जल चुकी थीं. उसने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और केस दर्ज किया गया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जाता है. उन्होंने कहा, ”दमोह जिले के ग्राम बरोदा कला में एक मजदूर परिवार की झोपड़ी में आग लगने की वजह से आग की चपेट में आकर एक ही परिवार की दो मासूम बच्चियों के असमय काल कवलित होने एवं एक बच्ची के गंभीर रूप से जलने का समाचार हृदय विदारक है. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.”
सीएम ने एक्स पर लिखा, ”शासन की ओर से मृतकों बच्चियों के परिजनों के लिए ₹4-4 लाख और गंभीर घायल बच्ची हेतु नियमानुसार आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चियों की पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”