नेशनल कॉन्फ़्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने सरकार से धार्मिक स्थलों पर कड़े सुरक्षा इंतज़ाम करने की मांग की है.
तिरुपति भगदड़ मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा, “लोग मंदिरों में मरने के लिए नहीं, अच्छी सेहत के लिए, परिवार के लिए और देश के लिए दुआ मांगने जाते हैं. वहां इस तरह से भगदड़ में मौत हो जाए, इसे सरकार को देखना चाहिए और जितनी भी ऐसी जगह हैं जहां पर लाखों लोग जाते हैं, वहां पर पहले से ही व्यवस्था होनी चाहिए जिससे ये दोबारा नहीं हो.”
उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान में धर्म की बहुत मान्यता है. अभी महाकुंभ आने वाला है, उसमें भी सरकार को उचित व्यवस्था करनी चाहिए जिससे कि ऐसी कोई घटना ना हो.”
बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टिकट हासिल करने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान भगदड़ मच गई थी.
तिरुमाला तिरुपति देवास्थानम के चेयरमैन बीआर नायडू के मुताबिक़, इस घटना में छह लोगों की मौत हुई है. नायडू ने इस घटना के लिए माफ़ी भी मांगी थी.