Homeदेश विदेशपूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कमला हैरिस के लिए मांगे वोट

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कमला हैरिस के लिए मांगे वोट

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पेंसिल्वेनिया के पिट्सबर्ग में लोगों से डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए वोट करने की अपील की.बराक ओबामा ने लोगों से अपील करते हुए कहा, “बाहर निकलें और कमला हैरिस के लिए वोट करें.”

साथ ही ओबामा ने यह भी कहा कि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कड़ा मुक़ाबला होने वाला है.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन के दौरान लोगों से कहा कि, कमला हैरिस को केवल उनकी नीतियों के लिए ही वोट ना करें बल्कि उनके मूल्यों और सिद्धांतों को लेकर भी वोट करें.

आखिर में पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि इसीलिए अपना फ़ोन नीचे रखें और अपने दोस्तों और परिवार के साथ वोट देने जाएं.कमला हैरिस के लिए समर्थन जुटाने के अलावा बराक ओबामा ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना भी की.

उन्होंने अर्थव्यवस्था और गर्भपात सहित कई सारे मुद्दों पर ट्रंप को घेरा. इसके अलावा उन्होंने 10 सितंबर को हुए राष्ट्रपति बहस को लेकर भी ट्रंप की आलोचना की.

उन्होंने कहा कि ट्रंप के पास स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कोई भी ठोस योजना नहीं है. लेकिन हैरिस के पास अमेरिका के लिए ‘वास्तविक योजनाएं’ हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular